Adarsh Mahila Mandal, Ladugama
शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा के कार्यक्रमों को आयोजन करना, समय-समय पर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा के कार्यक्रमों के संचालन में सरकार की मदद करना, नारी शिक्षा को बढावा देना, बालिकाओ के लिए शिक्षा के विशेष व्यवस्था करना एवं साक्षरता कार्यक्रम, सर्व शिक्षा अभियान, प्रौढ़ शिक्षा एवं बालिका शिक्षा तथा शोध का संचालन करना |
यह संस्था महिलओं, बालिकाओ, बच्चों, युवाओं, युवतिओं, अल्पसंख्यकों तथा गरीब लोगों के बौध्दिक एवं ज्ञान के विकाश के लिए पठान-पाठन कक्ष, नारी निकेतन शिक्षा, नर्सिंग होम, उत्प्रेरक केंद्र, अनाथालय, प्राइमरी स्तर से उच्च स्तर तक का विधालय, महाविधालय, चिकित्सालय, तकनिकी शिक्षण संस्थान, बाल श्रमिक विधालय, छात्रावास, नारी शिक्षा केंद्र की संचालन करेगी, तथा जन-जन को साक्षर बनाने का प्रयास करेगी, सर्व शिक्षा एवं व्यस्क शिक्षा कार्यक्रम का संचालन में सरकार की मदद करना |
“उठो-बढ़ो, संघर्ष करो
जब तक मंजिल न मिले।“